जमशेदपुरः साउथ ईस्टर्न रेल के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड कार सर्विस की शुरुआत की गई है. यह सेवा यात्रियों को 24 घंटे रेलवे की ओर से निर्धारित दर पर मिलेगी. टाटानगर स्टेशन के एरिया मैनेजर ने प्रीपेड कार सेवा का उद्घाटन करते हुये यह जानकारी दी और कहा किें इसमें सुरक्षा के विशेष ख्याल रखा गया है.
यह भी पढ़ेंःअमृत महोत्सव की मोटरसाइकिल रैली टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंची, बिहार के चंपारण में होगी खत्म
चक्रधरपुर रेलमंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा बढ़ाते हुये प्रीपेड कार सेवा की शुरुआत की गई है. एरिया मैनेजर ने इस नई सेवा का उद्घाटन किया. इस दौरान रेलवे पदाधिकारी और टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी मौजूद थे. प्रीपेड ऑन कैब रेडियो टैक्सी की ओर से कार सर्विस बहाल किया गया है, ताकि बाहर से आने वाले यात्रियों को शहर या शहर से बाहर जाने के लिये स्टेशन परिसर से ही कार सेवा मिल सके. यात्री को कार सेवा का उपयोग करना है तो पहले रेलवे की ओर से निर्धारित दर भुगतान करना पड़ेगा.
बता दें कि टाटानगर स्टेशन पर 24 घंटे यात्रियों का आना जाना लगा रहता है. यात्रियों को स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऑटो का इस्तेमाल करना पड़ता है. शहर से बाहर जाने में काफी परेशानी हो रहती है. इस परेशानी को देखते हुये रेलवे ने निजी कंपनी की मदद से कार सेवा की शुरुआत की है. टाटानगर रेलवे स्टेशन के एरिया मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि प्रीपेड कार सेवा से यात्री सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्टेशन पर बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुये यह सेवा शुरुआत की गई है. आने वाले दिनों में प्रीपेड ऑटो सर्विस भी शुरू किया जायेगा.
प्रीपेड कार सर्विस के संचालक संदीप शर्मा ने बताया कि 30 से ज्यादा गाड़ियां है. इन गाड़ियों के माध्यम से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि रेलवे ने किराया भी निर्धारित कर दिया है. इस निर्धारित दर पर ही कार की बुकिंग की जायेगी.