जमशेदपुर: केंद्र सरकार के बजट के बाद अब झारखंड की आम जनता को झारखंड सरकार की बजट का इंतजार है. आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. जबकि सरकार के सत्ताधारी पार्टी के विधायक का कहना है कि झारखंड का बजट झारखंड की जनता के हित के अनुरूप पेश किया जाएगा. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने गरीबी मिटाने का नारा दिया था, देश की जनता को उन्होंने छलने का काम किया है.
झारखंड बजट 2021ः पोटका विधायक ने कहा- जनता के हित में होगा बजट
झारखंड बजट 3 मार्च को पेश होने जा रहा है. इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने कहा कि इस बार जनता के हित में बजट पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़े-झारखंड में पत्थलगड़ी आंदोलन ने फिर पकड़ा तूल, जानिए क्या है पत्थलगड़ी और क्यों हो रहा विवाद
झारखंड में मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में बजट पेश होना है. जिसे लेकर सरकार तैयारी में जुटी हुई है. आम जनता भी बजट के इंतजार में है कि सरकार उन्हें किस तरह से लाभ पहुंचाएगा और कितनी राहत मिलेगी. सत्ताधारी पार्टी के जेएमएम विधायक संजीव सरकार ने कहा कि नई सरकार का एक साल पूरी तरह से लॉकडाउन में गुजरा है. अब 2021 के मार्च में राज्य सरकार ने पेश किए जाने वाला बजट जनता के हित में होगा. जनता की मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए झारखंड की हेमंत सरकार बजट पेश करेगी.
पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने बताया कि झारखंड नया राज्य बनने के बाद भाजपा ने राज्य पर शासन करने का काम किया है. इस दौरान राज्य की हालत बदतर हो गई है. 20 साल बाद यूपीए गठबंधन की सरकार बनी है. बजट सत्र में राज्य के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए सरकार बजट पेश करेगी. उन्होंने बताया कि बजट सत्र में राज्य के नौजवान मजदूर और किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. जेएमएम विधायक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही लगातार बढ़ोतरी के कारण महंगाई बढ़ रही है. मोदी सरकार ने महंगाई कम करने का नारा दिया था लेकिन देश की जनता को छलने का काम किया गया है, जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी.