जमशेदपुर: लंबे अंतराल के बाद जिला प्रशासन ने एक बार फिर शहर के चर्चित अपराधियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने चार अपराधियों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत कार्रवाई की है. इनमें से चार को तड़ीपार (जिलाबदर) किया है, जबकि दो को सिटी एसपी के कार्यालय में रोजाना हाजिरी लगानी पड़ेगी.
इन चार लोगों में उलीडीह के संतोष गुप्ता, बागबेड़ा के रंजीत साव और उसके भाई संजीत साव और मानगो डिमना रोड संजय पथ के गुड्डू पांडे उर्फ उमेश पांडे को 21 जुलाई तक के लिए तड़ीपार करने का आदेश दिया गया है. चारों को 29 जून तक 25,000 रुपए के बांड भरने का भी आदेश दिया गया है.