जमशेदपुर: जिला पुलिस ने चोरी की लाखों रुपये की अंग्रेजी शराब से लदी वैन को जब्त किया है. मामले में परसुडीह थाना पुलिस ने बताया कि चोरी की शराब के साथ एक शख्स की गिरफ्तारी की गई है, जबकि शराब से लदे दूसरे एक अन्य वाहन को जब्त करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
वाइन शॉप में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 2 लाख की शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार, माफिया की तलाश में छापेमारी - raids in search of mafia
बीती 20 अगस्त को परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला स्थित एक अंग्रेजी वाइन शॉप में दीवार तोड़ चोरों ने वाइन शॉप में रखी शराब को दो अलग-अलग वाहनों में लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की शराब से लदी वैन को जब्त किया है, जबकि शराब से लदे दूसरे वाहन के लिए छापेमारी जारी है.
दरअसल, बीती 20 अगस्त को परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला स्थित एक अंग्रेजी वाइन शॉप में दीवार तोड़ चोरों ने वाइन शॉप में रखी शराब को दो अलग-अलग वाहनों में लेकर फरार हो गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की शराब से लदी वैन को जब्त किया है, जबकि शराब से लदे दूसरे वाहन के लिए छापेमारी जारी है.
परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी बोधि रजक ने बताया कि चोरी की शराब के साथ गिरफ्तार शख्स से पूछताछ में बताया कि शराब को सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के शराब माफिया दुर्गा साव को देनी थी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने एक वैन को शराब के साथ जब्त कर लिया है. जब्त शराब की कीमत 1 लाख 90 हजार के लगभग की है. उन्होंने बताया कि शराब से लदे दूसरे वाहन और शराब माफिया की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.