जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना ने शुक्रवार को मानवता की मिसाल पेश की. पश्चिम बंगाल के हुगली से घर छोड़कर आई मूक बधिर महिला को सीतारामडेरा थाना द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई. इतना ही नहीं महिला के रहने खाने का इंतजाम भी किया गया.
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइंयाडीह स्थित बस स्टैंड में शुक्रवार की रात थाना के गश्ती दल ने एक महिला को संदिग्ध हालत में देखा. गश्ती दल के एएसआई रविंद्र मुंडा ने सूझबूझ और सतर्कता से काम लिया और महिला से पूछताछ करने का प्रयास किया. इसी क्रम में उन्होंने पाया कि महिला मूक बधिर है. महिला ने संकेतों में बताया कि वो अपना घर छोड़ आई है. कहां जाना है वो खुद भी नहीं जानती.