झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में सड़कों पर घूमने वालों को पुलिस ने हिरासत में लिया, धारा 188 के तहत होगी कार्रवाई - पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान घूमने वालों को हिरासत में लिया

जमशेदपुर के परसुडीह और आस पास इलाके में लॉकडाउन में घूमने वालों को हिरासत में बस में बैठाकर थाना लाई है. उन्हें खाना खिलाया गया. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

Police detained those who wandering during lockdown in jamshedpur
पुलिस हिरासत में सड़कों पर घूमने वालों लोग

By

Published : Apr 2, 2020, 10:24 AM IST

जमशेदपुर: देश मे कोरोना को लेकर लॉकडाउन किये जाने के बाद भी जनता सड़क पर नजर आ रही है. जिन्हें पुलिस समझाने के बावजूद जमशेदपुर के परसुडीह और आस पास इलाके में लॉकडाउन में घूमने वालों को पुलिस सख्ती से निपटते हुए उन्हें हिरासत में लेकर थाना पहुंची. पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बाहर बेवजह घूमने वालों पर धारा 188 के तहत करवाई की जा रही है.

देखें पूरी खबर

देश मे कोरोना को लेकर 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. जिला प्रशासन के जारी निर्देश का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं जनता लॉकडाउन का उल्लंघन कर रही है. पुलिस के समझाने के बावजूद सड़कों पर घूमने वाले नजर आ रहे है.

ये भी देखें-MGM में बढ़ रही संदिग्ध मरीजों की संख्या से मचा हड़कंप, 42 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव

परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि वर्तमान हालात को देखते हुए पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सख्ती से पेश आ रही है. पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं समझने वालों को अब हिरासत में लेकर थाना लाया जा रहा है. उन्होंने बताया है कि धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है अब किसी को बख्सा नहीं जाएगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details