जमशेदपुर:शहर की साइबर पुलिस ने दो जालसाजों को धर दबोचा है. ये लोग गूगल में दिए गए हेल्पलाइन नंबर बदलकर लाखों रुपए खाते से उड़ा देते थे. साइबर अपराधियों के मुख्य सरगना की तलाश अभी जारी है. मुख्य सरगना मुंबई में अपनी प्रेमिका के साथ छुट्टी मना रहा है.
मुख्य सरगना की तलाश जारी
जमशेदपुर में साइबर अपराध से जुड़े दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते रविवार को गोविंदपुर पटेल नगर निवासी राहुल कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मानगो निवासी महेश पोद्दार के घर से 13 लाख रूपए नकद और कई बैंक खातों की एटीएम सील किए थे. इस गिरोह के दो सदस्यों को साइबर पुलिस ने सोमवार को पकड़ लिया है. इन लोगों ने बताया कि उनका सरगना और मुखिया मानगो निवासी महेश पोद्दार है. जबकि एक अन्य सरगना राहुल मिश्रा है, दोनों की तलाश जारी है.