जमशेदपुर: पुलिस ने एक ऐसे मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसके बारे में सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से मंहगे मोबाइल बरामद किए गए हैं.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि सिदगोड़ा के बाबूडीह के रहने वाले करण कुमार की मोबाइल अज्ञात अपराधियों ने की छीन ली थी. झपटमारी करने वाले अपराधी जिस बाइक पर सवार थे उसका नंबर नोट कर लिया था और प्राथमिक के समय उस बाइक का नंबर को उपलब्ध करा दिया गया. उसी बाइक के नंबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिरसा नगर जोन नंबर 7 के रहने वाले विश्वजीत घोष और एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद इन्होंने बताया कि मोबाइल फोन बेचने के बाद जो पैसे मिलते थे उससे वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सैर-सपाटा और मस्ती में खर्च करत थे.