जमशेदपुर: जिले के सुदंरनगर और परसूडीह के रिहायशी इलाकों और विद्यालय के आस-पास सरकारी शराब दुकान खोले जाने से ग्रामीणों में रोष है. इसके विरोध में बस्ती वासियों ने जिला उपायुक्त कार्यालय के बाद सीएम के सामने अपनी आवाज उठाई. मामला सीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने तुरंत जिला उपायुक्त को इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके बाद आबकारी विभाग ने हेमकुंज अपार्टमेंट के बेसमेंट में खुली दुकान को बंद करने का आदेश जारी किया.
अपार्टमेंट के बेसमेंट में खुली शराब दुकान की लोगों ने सीएम से की शिकायत, रघुवर दास ने तत्काल बंद करने के दिए आदेश
शनिवार सुबह परसूडीह के हरहरगुट्टा के रहने वाले काफी संख्या में फ्लैटवासी अपार्टमेंट के बेसमेट में खुली शराब दुकान के विरोध में सीएम आवास पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सीएम से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया. उनकी बातों को सुनकर सीएम ने जिले के डीसी को तुंरत उस शराब दुकान को बंद कराने को कहा.
शनिवार सुबह परसूडीह के हरहरगुट्टा के रहने वाले काफी संख्या में फ्लैटवासी अपार्टमेंट के बेसमेट में खुली शराब दुकान के विरोध में सीएम आवास पहुंचे. इस दौरान सभी लोगों ने सीएम से मिलकर सारी बातों से अवगत कराया. उनकी बातों को सुनकर सीएम ने जिले के डीसी को तुंरत उस शराब दुकान को बंद कराने को कहा.
वहीं, यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह कई ग्रामीण महिलाओं के साथ सुदंरनगर में एक आवासीय स्कूल के बगल में खुली सरकारी शराब की दुकान की शिकायत लेकर उपायुक्त के पास पहुंचे. हालांकि डीसी नहीं रहने के कारण सभी ग्रामीणों ने डीडीसी से मिलकर विरोध जताया.