झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

3,000 फुटपाथ दुकानदारों ने JNAC को लोन के लिए दिया आवेदन, की जा रही स्क्रूटनी

जमशेदपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाले लोन को लेकर 3,000 से अधिक आवेदन आए हैं. बताया जा रहा कि जल्द ही चुने गए स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपया लोन के रूप में दी जाएगी. जिससे वे अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर सकेंगे.

Pavement shopkeepers apply for loan to JNAC
फुटपाथ दुकानदार

By

Published : Jul 8, 2020, 6:10 PM IST

जमशेदपुरः प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाले लोन को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में 3,000 से अधिक आवेदन आए हैं और इसकी स्क्रूटनी की जा रही है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: होम क्वॉरेंटाइन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऑफिस सील

बताया जा रहा कि जल्द ही चुने गए स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपया लोन के रूप में दी जाएगी. जिससे वे अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर सकेंगे. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 लोन दिया जाना है. इसके लिए जेएनएसी के द्वारा कई जगहों में शिविर भी लगाए गए थे और लोगों को जानकारी दी थी गई थी कि उसके बाद करीब 3,000 लोगों ने लोन के लिए जेएनएसी कार्यालय में आवेदन दिया है. जिसके स्क्रूटनी चल रही है. जल्द ही स्ट्रीट वेंडरों को रांची उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details