जमशेदपुरः प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाले लोन को लेकर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय में 3,000 से अधिक आवेदन आए हैं और इसकी स्क्रूटनी की जा रही है.
3,000 फुटपाथ दुकानदारों ने JNAC को लोन के लिए दिया आवेदन, की जा रही स्क्रूटनी - स्ट्रीट वेंडर्स ने लोन के लिए जेएनएसी को आवेदन भेजा
जमशेदपुर में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को मिलने वाले लोन को लेकर 3,000 से अधिक आवेदन आए हैं. बताया जा रहा कि जल्द ही चुने गए स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपया लोन के रूप में दी जाएगी. जिससे वे अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-कोरोना का कहर: होम क्वॉरेंटाइन में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ऑफिस सील
बताया जा रहा कि जल्द ही चुने गए स्ट्रीट वेंडरों को 10,000 रुपया लोन के रूप में दी जाएगी. जिससे वे अपने व्यवसाय को फिर से खड़ा कर सकेंगे. इस संबंध में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि पीएम स्वनिधी योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 लोन दिया जाना है. इसके लिए जेएनएसी के द्वारा कई जगहों में शिविर भी लगाए गए थे और लोगों को जानकारी दी थी गई थी कि उसके बाद करीब 3,000 लोगों ने लोन के लिए जेएनएसी कार्यालय में आवेदन दिया है. जिसके स्क्रूटनी चल रही है. जल्द ही स्ट्रीट वेंडरों को रांची उपलब्ध करा दिया जाएगा.