झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में नहीं होती ब्लड की कमी, यहां रक्तदान को लेकर लोग हैं जागरूक - झारखंड न्यूज

जमशेदपुर में मरीजों को ब्लड की कमी नहीं होने दी जाती है. इसे लेकर पूरे भर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाया जाता है और 54 हजार यूनिट रक्त संग्रह किया जाता है.

blood donation camp
जमशेदपुर में जरूरतमंदों के लिए नहीं होती है ब्लड की कमी

By

Published : Jun 14, 2022, 8:54 PM IST

जमशेदपुरः जमशेदपुर शहर स्टील सिटी, ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी के नाम रूप में मशहूर है. अब यह शहर रक्तदान सिटी के नाम से भी जाना जाने लगा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग रक्तदान को लेकर काफी जागरूक हैं. इससे पर्याप्त मात्रा में जिले के ब्लड बैंकों में ब्लड की व्यवस्था रहती है और जरूरतमंद मरीजों को ब्लड की कमी नहीं होने दी जाती है.

यह भी पढ़ेंःWorld Blood Donor Day 2022: बॉम्बे ब्लड ग्रुप वाले उमाकांत ने किया रक्तदान, जानिए दुनिया के सबसे दुर्लभ खून की कहानी

जमशेदपुर रेडक्रॉस सोसायटी के साथ साथ राजनीतिक दलों और समाजिक संगठन की ओर से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर आयोजित की जाती है. इस आयोजन की वजह से 1 साल में करीब 54 हजार यूनिट से अधिक रक्त संग्रह किया जाता है. इन ब्लड को सुरक्षित रखने के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक के साथ साथ एमजीएम अस्पताल के ब्लड बैंक की हैं. पूर्वी सिहभूम जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं रक्तदान शिविर का आयोजन होता है. इस दौरान काफी संख्या में लोग रक्तदान में भाग लेते हैं. इस शिविर में बड़ी संख्या में माहिलायें भी हिस्सा ले रही है. समाजिक संगठनों से जुड़ी महिलायें रक्तदान को लेकर लगातार जागरूकता करती है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर रेडक्रास सोसायटी के सचिव विजय सिंह ने कहा कि सोयायटी की ओर से हर साल करीब 70 रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और साल में 54 हजार यूनिट रक्त का संग्रह होता है. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर के अस्पतालों में पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार से मरीज आकर इलाज कराते हैं. इन मरीजों को रक्त की कमी नहीं होने दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details