जमशेदपुर: छठ पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले यात्रियों को रेल विभाग द्वारा नई ट्रेन नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एसी से लेकर स्लीपर और जनरल बोगी तक खड़े होकर यात्री सफर करने को मजबूर हैं. इसको लेकर टिकटों की कालाबाजारी भी जोरों पर है.
छठ पूजा मनाने के लिए जमशेदपुर से बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में जगह नहीं मिलने पर खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है. ट्रेन में गार्ड रूम के अलावा पार्सल वाली बोगी में यात्री बैठकर छठ मनाने जा रहे हैं. महीनों पहले आरक्षित टिकट लेने के बाद भी यात्री असुविधा में यात्रा कर रहे हैं. एक सीट पर 5 यात्री और कोच के गेट के पास बैठकर जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे हैं. वहीं, कुछ यात्री जगह नहीं मिलने के कारण अपने परिवार के सदस्य को अपनी गोद में बिठाकर सफर करने को विवश हैं.
गौरतलब है कि हर साल छठ पर्व के मौके पर चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा बिहार जाने वाली ट्रेन में दो से तीन अतिरिक्त कोच लगाए जाते थे, जबकि इस बार टाटा छपरा टाटा दानापुर और बिहार होकर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस में सिर्फ एक-एक कोच अतिरिक्त लगाया गया है. वहीं, 1 नवंबर को सतरागाछी से बरौनी तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई. भीड़ को देखते हुए आरक्षित टिकट की कालाबाजारी भी जारी है. किसी दूसरे के नाम की टिकट पर कोई और सफर कर रहा है.