झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में सम्मान समारोह का आयोजन, पूर्व सीएम रघुवर दास ने दिया प्रमाण पत्र

जमशेदपुर में गुरुवार को झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की ओर से ताइक्वांडो खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए.

Jharkhand Martial Arts Training Center
झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर

By

Published : Dec 18, 2020, 1:33 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर की ओर से गुरुवार को ताइक्वांडो खिलाड़ियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रकाश नगर टेल्को में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर

दक्षिण कोरिया से प्राप्त हुए ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सफल प्रतिभागियों के बीच वितरित किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में प्रतिभाएं छिपी हैं. आवश्यकता है उन्हें प्रोत्साहन मिलने की. उन्होंने झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के प्रयासों से बच्चों के आत्मरक्षा के लिए खुद को तैयार करने और ताइक्वांडो कला के क्षेत्र में जमशेदपुर के बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की.

इस दौरान प्रथम रैंक पाने वाले प्रत्युष शर्मा, बीरू कुमार ठाकुर, आस्था, रिजी दास, रिषित नारायण, जसलीन कौर, विशाल गौरव, प्राची, रिशिता सरकार, शास्वत एवं द्वितीय रैंक शिल्पी दास को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह, जिला महामंत्री राकेश सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, प्रमुख कोच सुनील कुमार प्रसाद, श्रीकांत बास्के, आकाश कुमार, शुभम कुमार, अमन कुमार, मैदी, उपासना, दीपक कुमार, बिक्की, हर्षिता का सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details