जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को चौक पर शनिवार की सुबह अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया. घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर टाल्को पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई.
जमशेदपुर: अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर ही मौत - जमशेदपुर में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को कुचला
जमशेदपुर के जेम्को चौक पर सड़क हादसा हुआ. एक साइकिल सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-लखनऊ भेजी गई 135 टन मेडिकल ऑक्सीजन, जमशेदपुर से 16 टैंकर रवाना
मृतक की पहचान खडंगाझार के रहने वाले प्रेमू लोहार के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. दरअसल, प्रेमू लोहार जेम्को चौक पर स्थित टेंट हाउस में काम करता था. शनिवार की सुबह वह अपने घर से साइकिल से काम के लिए जेम्को जा रहा था. उसे कहीं ऑर्डर पर काम के लिए जाना था, तभी जेम्को चौक के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों के बताया कि मृतक की दिमागी हालत ठीक नहीं थी.