जमशेदपुरः मानगो थाना क्षेत्र के डीवीसी कार्यालय के पास शनिवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. दरअसल नो-इंट्री खुलने के बाद ट्रक चालक मानगो से राष्ट्रीय राजमार्ग की ओर जा रहा था तभी ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि साइकिल सवार ट्रक के नीचे आ गया जिसके कारण सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. इस घटना से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई.