झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: लंबित बकाया भुगतान के लिए BSNL संवेदकों ने जीएम को घेरा

जमशेदपुर में बीएसएनएल के संवेदकों ने अपनी लंबित बकाया भुगतान के लिए बीएसएनएल के महाप्रबंधक को घेरा. संवेदकों का कहना है कि समय पर भुगतान नहीं होने से उनकी स्थिति दयनीय हो गई है. वहीं, बीएसएनएल के महाप्रबंधक ने कहा कि जल्द ही भुगतान कर दिया जाएगा.

BSNL संवेदकों ने जीएम को घेरा

By

Published : Jun 25, 2019, 1:33 PM IST

जमशेदपुर: बीएसएनएल के संवेदकों ने अपनी लंबित बकाया भुगतान के लिए बीएसएनएल के महाप्रबंधक को घेरा. संवेदकों ने कहा कि भुगतान जल्द नहीं हुआ तो कानून का सहारा लेंगे. वहीं, इस मामले में महाप्रबंधक ने कहा है कि उच्चस्तर पर वार्ता हुई है और जल्द भी भुगतान कर दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर

संवेदकों का कहना है कि पिछले कई महीने से निविदा के नियमों को ताक में रखकर संवेदकों का शोषण किया जा रहा है. उनका भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण संवेदक के कर्मचारियों की स्थिति भी दयनीय होती जा रही है. आश्वासन मिलने के बाद भी टेंडर के अग्रिम जमा राशि सिक्यूरिटी डिपोजिट और बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-सरायकेला मॉब लिंचिंग: वायरल वीडियो FSL जांच के लिए भेजा जाएगा

वहीं, जमशेदपुर बीएसएनएल एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू झा ने बताया कि अगर बकाया भुगतान राशि का भुगतान जल्द नहीं होगा तो संवेदक अपने कर्मचारियों के साथ महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना पर बैठेंगे. इसके साथ ही कहा कि न्याय के लिए कानून की शरण में जाएंगे.

संवेदकों की बातों को सुनने के बाद बीएसएनएल के महाप्रबंधक संजीव वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में फाइनांशियल समस्या आई है, जिसके कारण टेलीकॉम सेक्टर काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा है. पूर्व में 12 सर्विस प्रोवाइडर थे और आज सिर्फ चार है. उन्होंने बताया कि उच्च स्तर पर जल्द ही नए पॉलिसी के तहत निर्णय लिए जाएंगे और लंबित बकाया भुगतान जल्द ही कर दिया जाएगा.
बता दें कि पूर्वी सिंहभूम जिला में बीएसएनएल के लिए 25 के 8 संख्या में संवेदक पिछले तीस सालों से बीएसएनएल के लिए काम कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details