झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरकारी स्कूलों पढ़ाया जाएगा नैतिक शिक्षा का पाठ, वरिष्ठ नागरिकों ने की नई पहल

पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ट नागरिकों की पहल से जल्द शुरू की सरकारी स्कूलों में नैतिक शिक्षा का पाठ. केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति और बुद्धजीवी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम के 22 सरकारी विद्यालयों में नैतिक शिक्षा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी.

जल्द शुरू होगी नैतिक शिक्षा की पढ़ाई

By

Published : Oct 24, 2019, 3:01 PM IST

जमेशदपुर: पूर्वी सिंहभूम के वरिष्ट नागरिकों ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए एक नई पहल शुरू की है. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को अब पढ़ाई के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाया जाएगा.

जल्द शुरू होगी नैतिक शिक्षा की पढ़ाई


आज विद्यालयों में हर कोर्स की पढ़ाई तो पढ़ाई जा रही है. लेकिन बच्चों को नैतिक शिक्षा की पढ़ाई नहीं दी जाती है. जिससे बच्चों का संस्कार बिगड़ते जा रहा है और इसके साथ गुरु-शिष्य का संबंध भी बिगड़ते जा रहा है. आए दिन तनाव के कारण बच्चे आत्महत्या और तरह-तरह की घटनाओं में शामिल होते जा रहे है.


जिले के उपायुक्त से केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति और बुद्धजीवी के सहयोग से पूर्वी सिंहभूम के 22 सरकारी विद्यालयों में नैतिक शिक्षा देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. बच्चों को नैतिक शिक्षा देकर एक सभ्य समाज की स्थापना का संकल्प पूरा होगा. 22 विद्यालयों में सफलता के बाद पूर्वी सिंहभूम के सभी विद्यालयों में नैतिक शिक्षा की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details