जमशेदपुर: परसुडीह की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर अपने दोस्तों के साथ हमबिस्तर होने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने महिला ने थाना में शिकायत दर्ज करवायी है.
शारीरिक के साथ मानसिक प्रताड़ना
महिला ने शारीरिक रूप के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का भी आरोप लगाया है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 7 वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी मोहम्मद शाहिद के साथ हुई थी. वह नशे का आदी होने के कारण अक्सर उसके साथ झगड़ता था और मारपीट करता था.
ये भी पढ़ें-दूसरे दिन भी निर्मल ह्रदय में CID की रेड जारी, 400 बच्चों से जुड़े कागजात जब्त
भागकर मायके पहुंची पीड़िता
कई साल बीत जाने के बाद जब ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा तो वह भाग कर अपने मायके जमशेदपुर आ गई. पीड़िता ने बताया कि उसका पति मोहम्मद शाहिद घर पर ही दोस्तों को लेकर आता था और शराब का सेवन कराता था. इसके बाद दोस्तों को उसके साथ अकेला छोड़कर चला जाता था. कई बार उसके दोस्तों ने गलत करने की कोशिश की. लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकली.
ये भी पढ़ें-रांची: जेवर कारोबारी विपिन हत्याकांड का खुलासा, 5 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
ससुर पर भी आरोप
पीड़िता ने अपने ससुर मोहम्मद इकबाल पर भी गलत रिश्ते रखने का आरोप लगाया है. महिला के अनुसार उसका पति कोई काम नहीं करता है और उसी से शराब के लिए पैसे की मांग करता है. पिछले 2 वर्षों से उसके पति ने उसे नजरबंद कर रखा था और मोबाइल छीन लिया था. कुछ दिन पूर्व ही वह किसी तरह से अपने मायके पहुंची और अपनी मां को आपबीती बताई.