जमशेदपुर: शहर के सोनारी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को युवती अपने घर पर थी जहां से कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों ने पहले युवती का अपहरण किया. उसके बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे बेसुध अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.
युवती के परिजन पूरी रात उसे ढूंढ़ते रहे अंत में मंगलवार को सुबह युवती सोनारी टावर के पास बेसुध अवस्था में पाई गई. इधर, घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सोनारी थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पीड़ित युवती को रेस्क्यू कर एमजीएम अस्पताल भिजवाया. सभी आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.