झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

दुर्गा पूजा के बाद बिहार जाएंगे सरयू राय, कहा- ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे नीतीश कुमार को नुकसान हो - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

विधायक सरयू राय दुर्गा पूजा के बाद बिहार चुनाव में जाएंगे. सरयू राय ने कहा कि वे दुर्गा पूजा के बाद बिहार के शाहाबाद, मोतिहारी, चकाई और बांका जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे नीतीश कुमार को नुकसान हो.

Saryu Rai to campaign in Bihar after Durga Puja, news of Saryu Rai, Bihar Assembly Elections 2020, दुर्गा पूजा के बाद बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे सरयू राय, सरयू राय की खबरें, बिहार विधानसभा चुनाव 2020
विधायक सरयू राय

By

Published : Oct 17, 2020, 7:14 PM IST

जमशेदपुर: निर्दलीय विधायक सरयू राय दुर्गा पूजा के बाद बिहार चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में बिहार जाएंगे. उन्हें कई जगहों से लोगों ने संपर्क किया है. लेकिन वे वैसे जगह नहीं जाएगे जहां नीतीश कुमार को नुकसान हो. उक्त जानकारी सरयू राय ने जमशेदपुर में पत्रकारों से औपचारिक बातचीत में दी.

विधायक सरयू राय

दुर्गा पूजा के बाद जाएंगे बिहार

सरयू राय ने कहा कि वे दुर्गा पूजा के बाद बिहार के शाहाबाद, मोतिहारी, चकाई और बांका जाएंगे. उन्होंने बताया कि बिहार में कई जगहों में उनके नाम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई प्रत्याशियों ने भी प्रचार करने के लिए संपर्क किया है, लेकिन उन्हें स्पष्ट कह दिया है कि आप पार्टी के अलाकानामा से इजाजत लें तो प्रचार करने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़ें-अनोखी मिसाल पेश करते हुए मजदूर का बेटा बना डॉक्टर, क्षेत्र में खुशी की लहर

'नीतीश कुमार की एक बार फिर बनेगी सरकार'

उन्होंने कहा कि वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे जिससे नीतीश कुमार को नुकसान हो. जैसा बिहार में जनादेश दिख रहा है उससे लगता है कि बिहार में नीतीश कुमार की एक बार फिर सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details