झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी को शुरू करने को लेकर सरयू राय की पहल, डीसी और सीएम से की बात - जमशेदपुर केबल कंपनी को लेकर सरयू राय की पहल

जमशेदपुर में कई सालों से बंद पड़ी केबल कंपनी को खुलवाने को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पहल की है ताकि कंपनी जल्द से जल्द शुरू हो सके. इसे लेकर विधायक ने डीसी रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की. इससे पहले विधायक सीएम हेमंत सोरेन से भी बात कर चुके हैं.

MLA Saryu Rai met DC Ravi Shankar Shukla in jamshedpur
विधायक सरयू राय

By

Published : Jun 26, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 1:00 PM IST

जमशेदपुरः 25 वर्षों से बंद पड़ी केबल कंपनी को खुलवाने को लेकर निर्दलीय विधायक सरयू राय ने पहल की है. इसको लेकर विधायक सरयू राय ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला से मुलाकात की ताकि यह कपंनी जल्द से जल्द चालू हो सके.

देखें पूरी खबर

विधायक सरयू राय ने बताया कि इस कपंनी को चालू कराने की मांग को लेकर वे पहले भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं और उन्होंने भी इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य के सीएम को इस मामले से अवगत कराया था उन्हें जानकारी दी गई थी कि इस कंपनी को कैसे लोग जमीन सहित साजिश के तहत लोग हड़पना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें-अभिभावकों को राज्य सरकार ने दी बड़ी राहत, ऑनलाइन क्लासेस चलने तक सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे स्कूल

सरयू राय ने बताया कि इस मामले को लेकर जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला से विभिन्न पहलुओं पर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील को कैसे जमीन मिली और टाटा स्टील ने कैसे केबल कंपनी को जमीन दी है इस बीच कई लोग आए और केबल कंपनी के साथ धोखा किया. इस पर जिला स्तर से एक प्रतिवेदन बनाकर सरकार को भेजा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि केबल के अंतर्गत की बस्तियों में बिजली का मीटर घर-घर लगवाने, पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के साथ ही जल मल की निकासी की उचित व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से किया जाए.

विधायक ने कहा कि कंपनी के अंदर हो रही चोरी को तत्काल रोकवाने के लिए कहा गया है, ऐसा नहीं होता है तो कंपनी के लोगों से स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिह्नित करे जो कंपनी की जमीन को हड़पना चाहते हैं. उस पर कार्रवाई करें और सरकार कंपनियों की जमीन को राज्यहित के लिए उपयोग करें.

Last Updated : Jun 26, 2020, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details