जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने आज अपने नए संगठन की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नए संगठन का नाम भारतीय जन मोर्चा रखा और इसका संयोजक राम नारायण शर्मा को बनाया गया है, जबकि जमशेदपुर पूर्वी से अजय कुमार और जमशेदपुर पश्चिम से मुकूल मिश्रा को प्रभार सौंपा है.
विधायक सरयू राय ने बनाया नया संगठन, कहा- विकास पर ध्यान रखेगा भारतीय जन मोर्चा - भारतीय जन मोर्चा
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आज अपने नए संगठन की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपने नए संगठन का नाम भारतीय जन मोर्चा रखा और इसका संयोजक राम नारायण शर्मा को बनाया गया है.
वहीं, मुकुल मिश्रा के सहयोग के लिए आजसू के टिकट पर लड़ चुके ब्रजेश कुमार सिह उर्फ मुन्ना को जिम्मेदारी दी गई है. सरयू राय ने कहा कि इस संगठन के अलग-अलग विंग भी होंगे, जिसका विस्तार जल्द किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह संगठन का गैर राजनीतिक संगठन नहीं होगा, लेकिन पूरी तरह से संगठन राजनीतिक भी नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि यह संगठन विकास पर ध्यान रखेगा.
ये भी पढ़ें:झारखंड के आदिवासियों की अनोखी परंपराः खौलते तेल से निकालते हैं पकवान, हर साल लगता है मेला
विधायक सरयू राय ने कहा कि इसके अलावा बस्तियों को उनकी मौलिक सुविधा मिल रही है कि नहीं इस पर भी ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में मंडल में जितने भी संयोजक थे सभी ने इस नए संगठन से जुड़ने के लिए हामी कर दी है. वैसे छोटे स्तर का यह संगठन है और धीरे धीरे संगठन को बड़ा किया जाएगा.