झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बहरागोड़ा विधानसभा को 15 अगस्त को मिलेगा दो तोहफा: विधायक समीर महंती

पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा विधायक ने 15 अगस्त के दिन अपने विधानसभा को दो सौगात देने की बात कही है. विधायक ने बताया है कि क्षेत्र में वृद्धा आश्रम और क्लब को मॉडर्न बनाया जाएगा, जहां एंटरटेनमेंट और खेल-कूद के अलावा पुस्तकें भी रहेंगी.

MLA Sameer Mahanti of bahragoda
बहरागोड़ा विधायक समीर महंती

By

Published : Jul 26, 2020, 3:41 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 6:10 AM IST

जमशेदपुर: लोकसभा अंतर्गत बहरागोड़ा से जेएमएम विधायक समीर महंती ने अपने विधानसभा की जनता को आजादी पर्व 15 अगस्त के दिन दो नई सौगात देने की घोषणा की है. जमशेदपुर में बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में बातचीत के दौरान जेएमएम विधायक समीर महंती ने बताया है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 20 क्लब को चिन्हित किया गया है, जिसका स्वरूप बदला जाएगा.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-सरकारी कार्यालयों पर कोराना का ग्रहण, नगर निगम का रेगुलर सेनेटाइजेशन का दावा

15 अगस्त के दिन चिन्हित क्लबों में खेल-कूद के सामान एंटरटेनमेंट के लिए एलईडी टीवी के अलावा लाइब्रेरी में किताबें दी जाएगी, जिसमें इंटर ग्रेजुएशन के साथ कंपटीशन की किताबें भी शामिल रहेंगी. इसका लाभ क्षेत्र के युवा ले सकेंगे. उन्हें यह सुविधा निःशुल्क दी जाएगी.

वृद्धा आश्रम की नींव रखी जाएगी

इसके साथ ही 15 अगस्त के दिन चाकुलिया में एक वृद्धा आश्रम की नींव रखी जाएगी, जहां लाचार बेसहारा बुजुर्गों को रखा जाएगा और उनका समुचित देखभाल उनकी टीम के सदस्य करेंगे, जिससे बुजुर्गों को भीख मांगना न पड़े और भटकना नहीं पड़े. आश्रम में उन्हें अपने परिजन के समान सम्मान के साथ रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 26, 2020, 6:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details