झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

9 सितंबर से लापता बच्चे का मिला शव, हत्या कर शव फेंकने की आशंका - dead body recovered from kumrum basti hill

जमशेदपुर में 9 सितंबर से लापता सुजीत गोराई के शव को बरामद कर लिया गया है. हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Sujit Gorai body recovered
सुजीत गोराई का शव बरामद

By

Published : Sep 11, 2021, 3:33 PM IST

जमशेदपुर: गुरुवार (9 सितंबर) से लापता 11 साल के सुजीत गोराई के शव को कुमरुम बस्ती पहाड़ी से बरामद किया गया है. शव मिलने की सूचना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- रांची में दिल पर चाबी से वार कर हत्या, पंक्चर की दुकान पर काम करता था नाबालिग

शव पर चोट के निशान

कुमरुम बस्ती पहाड़ी से बरामद किए गए शव पर चोट के काफी निशान पाए गए हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो ये घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और शव को देखकर ऐसा लगता है कि इस लड़के की हत्या की गई है. मौके पर मौजूद बीजेपी नेता ने कहा कि वे इस मामले को लेकर एसएसपी से मिलेंगे और पूरे मामले की जांच की मांग करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी दोषी हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.

9 सितंबर से गायब था सुजीत गोराई

मानगो के कुमरूम बस्ती में रहने वाले धरनी गोराई का पुत्र सुजीत गोराई गुरुवार (9 सितंबर) दोपहर से लापता था. धरनी गोराई अपनी पत्नी के साथ प्रत्येक दिन दिहाड़ी में काम करने जाया करते हैं. गुरुवार की शाम काम के बाद पति-पत्नी जब वापस लौटे तो सुजीत घर में नहीं था. उसके बाद काफी खोजबनी की गई. पता नहीं चलने पर मानगो थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी.

शव को एमजीएम अस्पताल भेजा गया

पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. पुलिस लड़के की मौत कैसे हुई इसकी जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details