झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री जी डाकिया के हाथों भेज रहे संदेश, 50 हजार से ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा मैसेज - झारखंड बीजेपी

झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय अपने क्षेत्र की जनता और अपने चाहने वालों को डाकिया के हाथों पर्व की शुभकामना संदेश भेज रहे हैं. ढाई रुपए के अंतर्देशीय पत्र कार्ड के अंदर मां दुर्गा और सरयू राय की तस्वीर के साथ उनका लिखा शुभकामना संदेश छपा हुआ है.

शुभकामना संदेश

By

Published : Oct 3, 2019, 8:21 AM IST

जमशेदपुर: विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय अपने क्षेत्र की जनता और अपने चाहने वालों को डाकिया के हाथों शुभकामना संदेश भेजने की तैयारी में लगे हैं. इसके लिए उन्होंने 50,000 से ज्यादा अंतर्देशीय पत्र कार्ड मंगवाए हैं. तैयारी में जुटे भाजपा नेताओं का कहना है कि कार्ड के जरिए भेजे गए संदेश पढ़ने के बाद लोगों में अपनापन का एहसास होगा.

देखें पूरी खबर

शुभकामना संदेश
मंत्री सरयू राय के आवासीय कार्यालय में पुराने दौर का अंतर्देशीय पत्र कार्ड बड़ी संख्या में देखने को मिला है. युद्ध स्तर पर अंतर्देशीय कार्ड के ऊपर क्षेत्र की जनता और सरयू राय के चाहने वालों का नाम कागज में लिखकर चिपकाया जा रहा है. मंत्री सरयू राय अपने क्षेत्र की जनता और अपने चाहने वालों को दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व की शुभकामना संदेश कार्ड के जरिए भेज रहे हैं.

ये भी पढ़ें- रांची: डोरंडा पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, CID एसपी को सौंपा गया जांच का जिम्मा

50 हजार अंतर्देशीय पत्र कार्ड
ढाई रुपए के अंतर्देशीय पत्र कार्ड के अंदर मां दुर्गा और सरयू राय की तस्वीर के साथ उनका लिखा शुभकामना संदेश छपा हुआ है. इसके लिए 50 हजार अंतर्देशीय पत्र कार्ड पोस्ट ऑफिस से खरीदा गया है.

ये भी पढ़ें- पीएनबी के साथ फ्रॉड, सेल की हुई जमीन को मॉर्गेज रख बैंक को लगाया 83 लाख का चूना

'डाक विभाग के प्रति बढ़ेगा विश्वास'
भाजपा नेता आशुतोष राय ने बताया कि क्षेत्र की जनता और मंत्री जी के चाहने वालों को अंतर्देशीय पत्र कार्ड के जरिए पर्व की शुभकामना संदेश भेजी जा रही है. इतनी बड़ी संख्या में कम समय में लोगों तक संदेश पहुंचाना डाक विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है. इससे लोगों का विश्वास डाक विभाग के प्रति बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details