झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

JMM पानी का बुलबुला है, BJP को सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: सरयू राय - जेएमएम

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा में राजनीतिक दलों की बैठक का दौर जारी है. लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने झारखंड के मंत्री सरयू राय के साथ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोकसभा चुनावी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया.

विद्युत वरण महतो और सरयू राय

By

Published : Apr 22, 2019, 11:03 PM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने झारखंड के मंत्री सरयू राय के साथ जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के लोकसभा चुनावी कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. मंत्री सरयू राय ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पानी का बुलबुला है और भाजपा को जमीन की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. वहीं लोकसभा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहा कि 23 मई को पता चलेगा कौन कितना पानी में है.

देखें वीडियो

राजनीतिक दलों की बैठक
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जमशेदपुर लोकसभा में राजनीतिक दलों की बैठक का दौर जारी है. यूपीए महागठबंधन और एनडीए अपनी जीत को सुरक्षित करने के लिए कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान जीत का मंत्र दे रहें हैं.

कार्यकर्ताओं को दिए मूल मंत्र
जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत पश्चिम विधानसभा के बिष्टुपुर स्थित लोकसभा चुनावी कार्यालय में एनडीए के प्रत्याशी विद्युत वरण महतो और झारखंड सरकार के मंत्री सरयू राय ने पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र दिया गया.

ये भी पढ़ें- 23 अप्रैल को रांची में पीएम की हुंकार, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

'कौन कितना पानी में'
वहीं, जमशेदपुर लोकसभा के एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का सपना है 2022 तक सबका अपना मकान बने. 2022 तक सभी गरीबों का अपना मकान बनेगा. अबकी बार चार सौ पार, मोदी फिर से आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले 23 मई को पता चल जाएगा कि कौन कितना पानी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details