झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री सरयू राय ने MGM अस्पताल के अधीक्षक के साथ की बैठक, कार्य-व्यवस्था की ली जानकारी - मंत्री सरयू राय

खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के साथ बैठक की. बैठक में सरयू राय ने अस्पताल अधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्थिति में सुधार हो उसके लिए अस्पताल का दौरा किया जा रहा है.

बैठक के दौरान मंत्री सरयू राय

By

Published : Aug 27, 2019, 6:41 PM IST

जमशेदपुर: खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय एक बार फिर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य डाक्टरों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री सरयू राय ने अस्पताल अधीक्षक को कई दिशा निर्देश भी दिए. सरयू राय ने एमजीएम अस्पताल की व्यवस्था पर चिंता बताई.

एमजीएम अधीक्षक के साथ मंत्री ने की बैठक

'कर्मचारियों की काफी कमी'
बैठक के बाद मंत्री सरयू राय ने कहा कि उनका प्रयास है कि एमजीएम अस्पताल की स्थिति में सुधार हो उसके लिए अस्पताल का दौरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डाक्टरों की कमी तो है, लेकिन कर्मचारियों की काफी कमी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने राजेश ठाकुर, कहा- एक अच्छी टीम बनी है

'कोई प्रगति नहीं'
उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की व्यवस्था को ठीक करवाने के लिए फरवरी माह में मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details