जमशेदपुर: झारखंड सरकार कैबिनेट में मंत्री बनाये जाने के बाद रामचंद्र सहिस ने झारखंड में जल संकट पर चिंता जताई है. जल संसाधन और पेयजल स्वच्छता विभाग के मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा है कि झारखंड को जल संकट से बचाने के लिए जल संरक्षण जरूरी है. इसके लिए आम जनता को भी सरकार के साथ सहभागिता निभाने की अपील की.
मंत्री रामचंद्र सहिस का बयान मंत्री बनाये जाने के बाद जुगसलाई विधानसभा के विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री रामचंद्र सहिस मानगो के डिमना रोड स्थित वाटिका ग्रीन सीटी में अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं से रूबरू हुए. मंत्री बनने के बाद भी रामचंद्र सहिस फ्लैट के गैराज में चलने वाला कार्यालय में बैठ जनता की समस्यों को सुना. ग्रामीणों में इस बात की खुशी है कि उनके गांव का एक किसान का बेटा विधायक बना अब मंत्री बन गया है.
ये भी पढ़ें-शराब के नशे में धुत BDO का ड्रामा, डीडीसी समेत अधिकारियों को कहा अपशब्द
ग्रामीणों को अपने विधायक से उम्मीदे अब बढ़ गई है, गांव के ग्रामीण युधिष्ठिर ने बताया कि हमें पूरा भरोसा है कि अब हमारे विधानसभा में विकास कार्य ज्यादा होगा. जल संसाधन एंव पेयजल स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद रामचंद्र सहिस ने बताया कि समय कम है चुनौती ज्यादा है. झारखंड में जलसंकट एक बड़ी समस्या है इसके लिए जल संरक्षण जरूरी है.
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है इस समस्या से निपटने के लिए कि सरकार के साथ जनता को भी सहभागिता निभानी होगी. उन्होंने कहा है कि उनके मंत्री बनने से जनता को काफी उम्मीदें जगी है उनकी भावनाओं को समझते हुए खरा उतरने का प्रयास करेंगे. झारखंड के सभी जिला का भ्रमण करने की योजना पर चर्चा करते हुए रामचंद सहिस ने कहा की 28 जून को खूंटी से इसकी शुरुआत की जाएगी.