जमशेदपुर: पहले ठंड की दस्तक के साथ ही प्रवासी पक्षियों का लौहनगरी आना शुरू हो जाता था. लेकिन अब ये खास मेहमान नहीं आ रहे हैं जिस कारण आज-कल पर्यटक काफी मायूस लग रहे हैं. पहले दिसंबर के दिनों में लौहनगरी के तालाब और नदियां प्रवासी मेहमानों से गुलजार हो जाया करता था. लेकिन अब हालात वैसे नहीं हैं.
बता दें कि यहां प्रवासी पक्षियों का कलरव पर्यटकों को लंबे अरसे से लुभाता रहा है. इसीलिए इस बार साइबेरियन पक्षियों का इंतजार दूर-दराज से आए पर्यटक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं क्योंकि इसबार दिसंबर महीने की शुरुआत होने के बाद भी लौहनगरी के जलाशयों और नदियों में प्रवासी पक्षियां नहीं दिखाई दे रहे हैं.
नवंबर और दिसंबर में करती थी प्रवेश
शहर के डिमना लेक में दूसरे राज्य से आए पर्यटकों का कहना है कि नदियों के बीच अब प्रवासी पक्षियों का आना कम हो गया है. ये पक्षियां नवंबर और दिसंबर महीने की शुरुआत जमशेदपुर में प्रवेश करती थी, लेकिन इसबार ऐसा कुछ नहीं होने से पर्यटकों में भी नाराजगी देखी जा रही है. उसका कहना है कि हरियाली और खूबसूरती होने के बावजूद भी पक्षियां कभी कभार ही दिखाई देती हैं.
ये भी पढ़ें - JMM और BJP के बीच कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, जामा विधायक ने बीजेपी पर मनमानी का लगाया आरोप
विषेशज्ञों के अनुसार
विषेशज्ञों के अनुसार पश्चिमी देशों से आने वाली साइबेरियन पक्षियों की तादाद हर साल घटती जा रही है. जैसे वो विलुप्त होते जा रहे हैं. उनका कहना है कि ग्लोबल वार्मिंग औक प्रदूषण के प्रभाव के कारण विदेशी पक्षियां यहां नहीं आ पाती हैं. वहीं नदियों के दूषित जल भी इसका प्रभाव का कारण है.