जमशेदपुर:गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत विग इंग्लिश स्कूल के पास शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान जनता मार्केट इलाके 52 वर्षीय विजय शर्मा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-सरायकेलाः आंधी में आम का पेड़ बच्चों पर गिरा, दबने से दो बच्चों की मौत
वहीं, मृतक के भाई जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उनका भाई विजय शराब का आदी था. वह शराब पीकर कई कई दिनों तक घर नहीं आता था. गुरुवार रात भी वह घर नहीं आया तो उन्होंने सोचा की दूसरे दिन घर आ जाएगा लेकिन सुबह उन्हें घटना की सूचना मिली.
वहीं, इस मामले में गोविंदपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार यादव ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान हैं जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी वाहन की टक्कर से उनकी मौत हुई है. घटनास्थल पर वाहन के चक्के के निशान पाए गए हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.