झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

टाटनगर स्टेशन पर यात्रियों के लिए बनाए गए लग्जरी लॉज, चाय, कॉफी के साथ मसाज की है व्यवस्था - टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों को सुविधा

टाटनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लग्जरी लॉज बनाया गया है. जिससे यात्रियों को इंतजार करना आसान होगा. वहीं इस लॉज में कॉफी, स्नैक्स और टीवी देखने के साथ यात्री मसाज का भी आनंद ले सकेंगे.

Luxury Lodge built for passengers
स्टेशन पर लग्जरी लॉज

By

Published : Dec 31, 2019, 5:24 PM IST

जमशेदपुरः टाटानगर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में थकान से राहत दिलाने के लिए लग्जरी वेटिंग लॉज खोला गया है. जहां कॉफी, स्नैक्स और टीवी देखने के साथ यात्री मसाज भी करा सकेंगे. रेलवे की इस नई सुविधा पर यात्रियों ने कहा है कि देश में ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या बढ़ रही है, ऐसी सुविधा सभी स्टेशन पर होनी चाहिए.

देखें पूरी खबर

जमशेदजी टाटा के नाम से पहचान बनाने वाला टाटानगर रेलवे स्टेशन चक्रधरपुर रेल मंडल के मॉडल स्टेशन में से एक है. जहां आए दिन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं.

अब टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को बेहतर माहौल में पूरी तरह आराम के साथ वक्त गुजारने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लग्जरी वेटिंग लॉज बनाया गया है. जहां आने के बाद यात्री खुद को एयरपोर्ट के वेटिंग लॉज में बैठे होने का अहसास कर सकेंगे. हालांकि, रेलवे की इस नई व्यवस्था का संचालन निजी कंपनी कर रही है. लग्जरी वेटिंग लॉज में प्रवेश करने के लिए बिना प्लेटफॉर्म में गए बाहर से भी प्रवेश किया जा सकता है, इसके लिए दो मेन गेट बनाये गए हैं.

24 घंटे सेवा देने वाले वेटिंग लॉज में यात्रियों को ठंड में गर्मी और गर्मी के मौसम में ठंड का अहसास होगा. दो मंजिल वाले वेटिंग लॉज में 40 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए कुल 40 आरामदायक अत्याधुनिक सोफे लगाए गए हैं, जिनपर नंबर अंकित हैं. वेटिंग लॉज के इंचार्ज रिकास कुमार ने बताया कि यात्रियों को पहले दो घंटे के लिए 50 रुपये का शुल्क देना होगा उसके बाद प्रति घंटा 25 रुपये लगेंगे. ठहरने वाले यात्रियों का नाम उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर में लिखने के बाद सीट नंबर की रसीद दी जाती है. वाईफाई के साथ स्नैक्स और कॉफी की व्यवस्था है, सीसीटीवी की निगरानी में पूरे वेटिंग लॉज को रखा गया है.

ये भी पढ़ें-घने कोहरे के कारण दिल्ली में लो हुई विजिबिलिटी, दिल्ली से रांची आने वाली कई विमानें रद्द

लॉज में टीवी का आनंद लेने के साथ थकान दूर करने के लिए मसाजर चेयर लगाया गया है. जिसका लाभ लेने के लिए 15 मिनट का शुल्क सौ रुपये देने होंगे. इस नई व्यवस्था की यात्रियों ने सराहना की है. यात्री अभिषेक ने कहा है कि पहली बार ऐसी व्यवस्था देखने को मिली है, यहां हाई क्लास व्यवस्था की गई है.

बड़े बुजुर्ग और महिला यात्रियों ने कहा है कि ऐसा कहीं देखने को नहीं मिला है, सुरक्षित और एयरपोर्ट वाली व्यवस्था है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ऐसी व्यवस्था सभी स्टेशन पर होनी चाहिए. जहां बिना थकान के इंतजार के बाद यात्रा कर सके.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details