झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में परिवार संग CM रघुवर दास ने किया मतदान, 66.44 फीसदी मतदान

जमशेदपुर में मतदान संपन्न हो गया है. काफी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे. सीएम रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.

सीएम रघुवर दास ने परिवार संग किया मतदान

By

Published : May 12, 2019, 10:07 AM IST

Updated : May 12, 2019, 5:55 PM IST

जमशेदपुर: तीसरे फेज में जमशेदपुर में वोटिंग हो रही है. इसे लेकर यहां के लोगों में बेदह उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग घरों से निकले और अपने संबंधित बूथ पर जाकर वोटिंग की. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भी भालूबासा स्थित हरिजन मध्य विद्यालय पहुंचे और मतदान किया. जमशेदपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए भाजपा से प्रत्याशी विद्युत वरण महतो, झारखंड मुक्ति मोर्चा से चम्पई सोरेन के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.

  • 4 बजे तक 58.74 फीसदी मतदान
  • 2 बजे तक 47.34 फीसदी मतदान
  • 47.34 फीसदी प्रतिशत 1 बजे तक
  • 12 बजे तक 29.33 फीसदी मतदान
  • शांतिपूर्वक हो रहा मतदान
  • 27.22 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक
  • बहरागोड़ा के झामुमो विधायक कुणाल षांड़गी ने किया मतदान
  • 10 बजे तक 7.60 फीसदी मतदान
  • बूथ संख्या 21 पर सीएम रघुवर दास ने अपने परिवार के संग वोट डाला
  • 9 बजे तक 7.60 फीसदी मतदान
  • कुल 1,885 बूथों पर हो रहा मतदान
  • बूथ संख्या 155पर सरयू राय ने किया मतदान
  • स्थानीय विधायक मेनका सरदार ने बूथ संख्या 202 पर किया मतदान
  • जमशेदपुर सीट से बीजेपी के विद्युत वरण महतो तो जेएमएम से चंपई सोरेन मैदान में हैं
  • इस सीट से मैदान में 23 उम्मीदवार हैं
  • जमशेदपुर में बूथ संख्या 239 में ईवीएम खराब
  • साकची के बूथ में ईवीएम खराब
  • जमशेदपुर में 17,01,342 मतदाता
Last Updated : May 12, 2019, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details