झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घाघीडीह सेंट्रल जेल में सुरक्षाबलों की सख्त कमी, आईजी ने जताई चिंता

जमशेदपुर जिले के घाघीडीह सेंट्रल जेल में जल्द ही सुरक्षाबलों की कमी को पूरा कर दिया जाएगा. जेल आईजी ने बताया है कि जेल में जवानों की संख्या चिंताजनक है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही जवानों की संख्या बढ़ाई जाएगी. जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.

जानकारी देते जेल आईजी वीरेंद्र भूषण

By

Published : Jun 30, 2019, 6:02 PM IST

जमशेदपुर: जिला के घाघीडीह सेंट्रल जेल में जल्द ही चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात रहेंगे. इसके लिए जेल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी गई है. सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि सेंट्रल जेल में जितने सुरक्षाबलों की जरूरत है वर्तमान में संख्या आधे से भी कम है. सेंट्रल जेल में सुरक्षा बलों की संख्या को देखते हुए जेल आईजी ने चिंता जताई है.

जानकारी देते जेल आईजी वीरेंद्र भूषण
घाघीडीह सेंट्रल जेल में वर्तमान कैदियों की संख्या 1900 से अधिक है, जिसमें 11 महिला कैदी शामिल है. वहीं, जेल में सुरक्षा बलों की संख्या 250 से ज्यादा होनी चाहिए, जबकि फिलहाल सिर्फ 60 सुरक्षाकर्मी ही यहां तैनात हैं.जेल आईजी वीरेंद्र भूषण ने कहा है कि घाघीडीह सेंट्रल जेल में हेड वार्डन की भी कमी है, जिसे पूरा किया जाएगा. उन्होंने बताया है कि जेल की सुरक्षा के लिए भूतपूर्व सैनिकों की बहाली होगी. वहीं, वॉकी टॉकी की कमी है जिसे पूरा किया जाएगा, साथ ही जेल की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details