झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से गिरकर मजदूर की मौत, परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में किया हंगामा - jamshedpur

मानगो डिमना रोड उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मून सिटी अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से गिरकर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और बस्ती वालों ने एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

जानकारी देती पुलिस

By

Published : Mar 1, 2019, 7:42 PM IST

जमशेदपुर: मानगो डिमना रोड उलीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मून सिटी अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से गिरकर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने एमजीएम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मृतक के परिजन और बस्ती वालों ने एमजीएम अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

बताया जा रहा है कि सोनू महानंद सुबह 8:00 बजे अपने घर से काम के लिए निकला. वो सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छाया नगर का रहने वाला है. दोपहर के वक्त उसके घर वालों को सूचना दी गई कि सोनू अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से गिरकर घायल हो गया. इस सूचना के बाद उसके परिजन और बस्ती वाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.

जानकारी देती पुलिस

इस दौरान मून सिटी अपार्टमेंट में जिस कंपनी के अधीन वो काम करता था, उसके मैनेजर और अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंचे. वहीं, मृतक के परिजन पूरे मामले की जांच और मुआवजे की भी मांग कर रहे. वहीं, उलीडीह थाना के पुलिस अधिकारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इस मामले में पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने ये भी बताया कि ऊंचाई पर काम के दौरान सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने पर काम करवाने वाली एजेंसी पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details