जमशेदपुरः कोविड 19 के लॉकडाउन में मजदूर दूसरे प्रदेशों में फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को सरकार ट्रेन के जरिए उनके प्रदेश भेज रही है. लेकिन कई मजदूर सड़क मार्ग से पैदल अपने घर के लिए निकल पड़े हैं. जमशेदपुर से पटमदा मुख्य मार्ग पर 10 की संख्या में मजदूर पैदल धनबाद से चलकर ओडिशा जा रहे हैं. इस दौरान रास्ते में मजदूरों ने ईटीवी भारत से अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह जिस कंपनी में काम करते थे वहां के मालिक ने खाना देना बंद कर दिया और काम बंद होने के कारण उन्हें निकाल दिया गया. जिसके बाद सभी पैदल अपने गांव ओडिशा निकल पड़े.
ओडिशा के लिए धनबाद से पैदल निकले मजदूर, कहा- मालिक ने निकाल दिया, अब घर जाना है
ओडिशा के रहने वाले मजदूर धनबाद से पैदल चलकर जमशेदपुर पहुंचे हैं. ईटीवी भारत की नजर इन मजदूरों पर जमशेदपुर के पटमदा मुख्य मार्ग पर पड़ी. हमारी टीम ने जब उनसे बातचीत की तो पता चला कि वो चार दिन से पैदल चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड के डीजीपी एमवी राव की मां का विजयवाड़ा में निधन, सीएम और पुलिस विभाग ने जताया शोक
बता दें कि लॉकडाउन में काम बंद होने के कारण इसका सीधा असर मजदूरों पर पड़ा है. जिन्हें काम नहीं होने के कारण रहने खाने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मजदूर पैदल ही अपने गांव को निकल पड़े हैं. चिलचिलाती धूप में पीठ पर अपना बैग लिए मजदूर कतारबद्ध होकर चल रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वो चार दिन से पैदल चल रहे हैं. उन्होंने बताया कि रास्ते में कोई कुछ खाने को देता है तो खा लेते हैं सभी ओडिशा के बालासोर के रहने वाले हैं.