झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोल्हान के नवनिर्वाचित विधायकों को किया गया सम्मानित, मंत्री जोबा मांझी ने कहा- बड़ी चुनौती पार की - मंत्री जोबा माझी

कोल्हान के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान मंत्री जोबा माझी ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की जीत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है.

JMM, JMM samman samaroh, JMM samman samaroh in Jamshedpur, CM Hemant Soren, Minister Joba Majhi, जेएमएम, जेएमएम का सम्मान समारोह, जेएमएम का जमशेदपुर में सम्मान समारोह, सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री जोबा माझी
जेएमएम का सम्मान समारोह

By

Published : Feb 6, 2020, 5:38 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी की ओर से बुधवार को सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन प्रेक्षागृह में कोल्हान के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया गया. सम्मान के रूप में विधायकों को बुके और शॉल दिया गया.

देखें पूरी खबर

'महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है'
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा यह है कि कोल्हान में 13 सीटें गठबंधन के खाते में आई है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हमने बड़ी चुनौती को पार किया है. जोबा माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी है. महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है.

ये भी पढ़ें- रांची में महिला ने की खुदकुशी, तलाक के बाद से था तनाव

'मजबूत सरकार राज्य में आई है'
वहीं, इस दौरान पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य का विकास अगर कोई कर सकता है तो वह झारखंड मुक्ति मोर्चा ही कर सकता है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में भाजपा की सरकार ने सिर्फ लूट खसोट किया है. राज्य का विकास कहीं नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार राज्य में आई है, इसलिए अब यहां के लोगों का विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details