जमशेदपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला कमेटी की ओर से बुधवार को सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन प्रेक्षागृह में कोल्हान के नवनिर्वाचित विधायकों को सम्मानित किया गया. सम्मान के रूप में विधायकों को बुके और शॉल दिया गया.
'महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है'
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जोबा माझी ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं है, यह कार्यकर्ताओं की जीत है. कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा यह है कि कोल्हान में 13 सीटें गठबंधन के खाते में आई है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण हमने बड़ी चुनौती को पार किया है. जोबा माझी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मुझे दी है. महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है.