जमशेदपुर: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसी परिस्थिति में आमजनों के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण आमजनों की स्थिती दिन प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. ऐसे में जमशेदपुर के युवा आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले से लगा रहे हैं. सोमवार को जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में गोलमुरी नामदा बस्ती के रहने वाले विश्वरंजन सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण घर में खुदकुशी कर ली.
जमशेदपुर: आर्थिक तंगी से परेशान कनवाई चालक ने की आत्महत्या - जमशेदपुर में कनवाई चालक ने आत्महत्या की
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती निवासी विश्वरंजन सिंह ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, काफी दिनों से नौकरी ढूंढ रहा था. नौकरी नहीं मिलने के कारण खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ें:डीएसपीएमयू और मारवाड़ी कॉलेज में यूजी-पीजी की परीक्षा शुरू, विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति
विश्वरंजन सिंह कनवाई चालक था. उसकी दो बेटियां हैं. परिजनों के मुताबिक, विश्वरंजन के पिता की मौत भी नौ दिन पहले हुई थी. पिता की मौत के बाद वह घर में अकेला था. सोमवार की सुबह खाना खाकर अपने रूम में सोने चला गया और दोपहर में आत्महत्या कर ली. इधर, घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है. देर शाम कोरोना की जांच होने के बाद परिजनों का शव सौंपा जाएगा.