जमशेदपुर: शहर में हर हर महादेव सेवा संघ द्वारा सावन के अंतिम सोमवारी को साकची गुरुद्वारा मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. संघ ने इस बार माहौल को भक्तिमय बनाने के लिए सिंगर कैलाश खेर को न्योता दिया है. इस कार्यक्रम में कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे.
कैलाश खेर की आवाज से भक्तिमय होगा जमशेदपुर, 12 अगस्त को भजन संध्या का आयोजन - झारखंड समाचार
जमशेदपुर में 12 अगस्त को कैलाश खेर अपनी टीम के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान कैलाश खेर सूफी भजन गाकर शहरवासी को मंत्रमुग्ध करेंगे.
कार्यक्रम के संदर्भ में कहा जा रहा है कि 12 अगस्त को हर साल की तरह शाम 6:00 बजे भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत शहर के भजन कलाकार बी कृष्णमूर्ति और उनके सहयोगी करेंगे. उसके बाद सूफी भजन पर गायक कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे. कैलाश खेर के साथ 15 सदस्य की एक टीम मुंबई से जमशेदपुर आएगी.
जानकारी के अनुसार बारिश का मौसम होने के कारण इस बार वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी, साथ ही यहां आने वाले प्रत्येक श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग तथा चाय पानी की व्यवस्था की जाएगी.