जमशेदपुर: चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार प्रचार-प्रसार कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. इसके लिए लाखों-लाख रूपए भी खर्च कर रहे हैं. वहीं जमशेदपुर लोसकभा सीट से जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने चुनावी खर्च के लोगों से पैसे की मांग की है. इसके लिए उन्होंने अपना बैंक अकाउंट नंबर जारी कर जनता से मदद मांगा है.
जमशेदपुर साकची स्थित एक होटल में जेपीपी प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने मीडिया के सामने अपना बैंक अकांउट नंबर जारी किया है. बेसरा ने चुनाव खर्च के लिए जनता से मदद मांगी है. उन्होंने कहा है कि अगर जीतूंगा तो सबके पैसे वापस भी कर दूंगा.