जमशेदपुरःस्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 6,000 अंको में 5133.2 अंक लाकर देशभर में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति पिछले वर्ष 15वां स्थान पर था. वहीं एक लाख से दस लाख जनसंख्या वाले शहरों में जमशेदपुर को 7वां स्थान मिला है. इसके साथ ही जमशेदपुर को BEST MEDIUM CITY IN CITYZENS FEEDBACK का भी अवार्ड प्राप्त हुआ है.
स्वच्छ सर्वेक्षण का प्रारंभ अप्रैल 2019 से हुआ था, इसके अंतर्गत पहला चरण अप्रैल 2019 से जून 2019 तक दूसरा चरण जुलाई 2019 से सितंबर 2019 तक और तीसरा एवं सबसे महत्वपूर्ण चरण अक्टूबर 2019 से जनवरी 2000 तक आयोजित की गई. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में कुल 6000 अंकों का था. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 5133.2 अंक प्राप्त हुए. जिसमें 1500 अंक सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 1500, सर्टिफिकेशन के लिए 1508 डायरेक्ट ऑबजरबेसन और 1500 अंक सिटीजन फीडबैक के लिए निर्धारित थे.
जानें कहा कितने अंक मिले
A. सर्विस लेवल प्रोग्रेस कुल अंक 1500 प्राप्त हुए 1235.79ठोस अपशिष्ट के कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुल 500 अंक निर्धारित किए गए थे. इसके अंतर्गत डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन, सेग्रिगेशन, कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहनों के जीपीएस कचरा चुनने वालों के आजीवका के प्रबंध सफाई कर्मियों को लाभ पहुंचाने से संबंधित योजनाओं को क्रियान्वयन व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रतिदिन दो बार एवं आवासीय क्षेत्रों में प्रतिदिन एक बार झाड़ू लगाने शहर को बीन फ्री करने सहित अन्य कार्यो के लिए 1500 अंको मे 1235.79 अंक मिले.