जमशेदपुर:झारखंड के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का गुरुवार देर शाम जमशेदपुर पहुंचे. गृह सचिव ने जमशेदपुर के साकची में महिला थाना और पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 2022 तक देश के सभी थाना में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश है. जिसके लिए गृह सचिव ने समीक्षा कर कई दिशा निर्देश दिए हैं.
झारखंड के गृह सचिव राजीव अरुण एक्का गुरुवार की शाम जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक की और विधि व्यवस्था की जानकारी ली. गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने शहर के साकची थाना और महिला थाना का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने थाने के रजिस्टर की जांच के बाद पूछताछ भी की. इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वानन भी मौजूद रहे.