जमशेदपुरः झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति तय की.
ये भी पढ़ें-जानिए क्या है प्रचार सामग्रियों का अर्थशास्त्र, चुनाव में होगा करोड़ों का कारोबार
प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने नीतीश कुमार के विचारों के साथ चुनावी मैदान में जाने की बात कहते हुए कहा है कि 13 नवंबर को चाईबासा के मझगांव के लिए वो अपना नामांकन करेंगे. जिसमें बिहार से पार्टी के दो सांसद भी शामिल रहेंगे.
सालखन मुर्मू ने बताया कि पार्टी में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक 13 नाम की घोषणा की गई है, बाकी नाम की घोषणा जल्द की जाएगी. उन्होंने बताया कि दूसरे दल के बड़े नेताओं से वार्ता चल रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.