झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने दिए सख्त निर्देश, गश्त करने वाले जवानों को इमानदारी से ड्यूटी करने की सलाह

जमशेदपुर में क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को नई रणनीति के तहत काम करने की सलाह दी है. इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि गश्त के दौरान अगर कोई जवान सोता हुआ पाया गया तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

Jamshedpur SP Prabhat Kumar Instruction to Police mens
Jamshedpur SP Prabhat Kumar Instruction to Police mens

By

Published : Aug 23, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 11:05 PM IST

जमशेदपुर:क्राइम कंट्रोल करने के लिए एसएसपी प्रभात कुमार गश्त करने वाली पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवानों को कड़ा निर्देश दिया है (SSP Prabhat Kumar Instruction to control crime). एसएसपी ने बताया कि जवानों को जगह और समय बदल कर गश्ती करने को कहा गया है. ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले पर विभागीय कार्रवाई होगी.

प्रभात कुमार, एसएसपी,
जमशेदपुर के साकची पीसीआर परिसर में जिला के पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक शहर में गश्ती करने वाली पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवानों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. गश्ती टीम को नई रणनीति के तहत गश्त करने का निर्देश दिया गया है. शहर में झपटमारी, लूट और चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अब गश्त करने वाले जवान समय-समय पर जगह बदल कर गश्त करेंगे और आम जनता से बेहतर सामंजस्य स्थापित करेंगे, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम हो सके.

एसएसपी ने सभी जवानों को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर काम करने को कहा है, उन्होंने कहा है कि ड्यूटी के दौरान रास्ते में अगर कोई संदिग्ध दिखे तो उसे रोककर पूछताछ करें. हालांकि किसी को भी बेवजह परेशान ना करने की हिदायत दी गई है. उन्होंने जवानों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है की अगर नाइट ड्यूटी के दौरान कोई जवान सोया हुआ पाया जाता है तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि गश्त करने वाले जवानों को ईमानदारी से ड्यूटी करने को कहा गया है, लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी ड्यूटी इमानदारी से करे तो अपराध पर लगाम लगेगा, जो कमियां है उसे भी दूर करने का काम किया जाएगा. वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया है कि गश्त के समय में बदलाव कर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग समय पर पीसीआर वैन और टाइगर मोबाइल के जवान गश्ती करेंगे जिससे अपराधियों में पुलिस का खौफ बना रहे और वह किसी भी तरह का घटना को अंजाम न दे सकें. उन्होंने बताया कि गश्ती करने वाले जवानों को निर्देश दिया गया है कि आम जनता से बेहतर संबंध बनाए रखें.

Last Updated : Aug 23, 2022, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details