झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी दीपक गिरफ्त से बाहर, पुलिस ने जारी किया इश्तेहार - जमशेदपुर हत्याकांड में इश्तेहार जारी

जमशेदपुर में 4 लोगों की हत्या का आरोपी दीपक पुलिस की गिरफ्त से अबतक बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने दीपक के खिलाफ इश्तेहार जारी कर दिया है. जानकारी देने वालों के लिए इनाम की घोषणा भी की है.

jamshedpur-police-issued-advertisement-against-murder-accused-deepak
jamshedpur-police-issued-advertisement-against-murder-accused-deepak

By

Published : Apr 16, 2021, 10:43 AM IST

जमशेदपुरः पत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी कदमा के रहने वाले टाटा स्टीलकर्मी दीपक कुमार के खिलाफ पुलिस ने आखिरकार इश्तेहार जारी कर दिया है. यही नहीं दीपक पर इनाम की भी घोषणा पुलिस ने की है.

पुलिस ने जारी किया इश्तेहार

ये भी पढ़ेंःजमशेदपुर हत्याकांड: पत्नी, बच्चों और ट्यूशन टीचर की हत्या का आरोपी अब तक फरार, चार दिन बाद भी नहीं हो सकी गिरफ्तारी

जिला पुलिस ने पोस्टर जारी फोटो दीपक का इनफिल्ड का नबंर जारी किया है. यही नही उसमे स्पष्ट तौर पर लिखा है कि जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा. इसके लिये एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी(हेडक्वार्टर-1) और कदमा थाना प्रभारी का नबंर जारी किया गया है।


वहीं डीएसपी (हेड क्वार्टर-1) कमल किशोर ने भी इस बात की पृष्टि की है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि जब तक इसकी गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक कुछ कहना जल्दबाजी होगी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए हर सभंव प्रयास कर रही है और टीम जगह जगह छापेमारी कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःजमशेदपुर में महिला सहित दो बच्चे और ट्यूशन टीचर की हत्या, घर से 4 शव बरामद

आपको बता दें कि 12 अप्रैल की देर शाम कदमा स्थित तीस्ता रोड के रहने वाले दीपक कुमार के घर से उसकी पत्नी दोनों बेटी और ट्यूशन टीचर रिंकी घोष का शव बरामद किया गया था. वहीं इस मामले में दीपक ने रौशन और अंकित को अपने घर खाना खाने के बहाने बुलाया था और उन पर भी हमला किया था. फिलहाल अंकित और रौशन दोनों अस्पताल मे इलाजरत हैं. इनमे अंकित की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details