जमशेदपुरः पुलिस ने बड़े वाहनों का पार्ट्स चोरी करने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से खकड़ीपाड़ा स्थित सिटीलीक लॉजिस्टिक के वेयर हाउस से चोरी किए गए बड़े वाहनों का गियर बॉक्स बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधी नशा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधियों में परसुडीह क्षेत्र के रहने वाला सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू और पटेल नगर का रहने वाला संजीत कुमार उर्फ मोनू शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई. इसके बाद इनके निशानदेही पर चोरी किए गए बड़े वाहन के 8 स्टेयरिंग गियर बॉक्स, 1 चोरी की बैट्री, तार काटने वाला कटर के साथ साथ स्कूटी बरामद किया है.
गोविंदपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों सिटीलीक लॉजिस्टिक वेयर हाउस में बड़े वाहन के महंगे गियर बॉक्स चोरी की गई थी. इसकी शिकायत थाने में दर्ज की गई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि चोर चोरी के सामान बेचने के प्रयास में है. इस सूचना के आधार पर गदरा कॉलेज के पास छापेमारी कर दोनों चोर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि इनके निशानदेही पर चोरी के अन्य समान भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद सामान की कीमत 3 लाख रुपये है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार सोनू मिश्रा शातिर अपराधी है, जिसपर अलग अलग थानों में 8 प्राथमिकी दर्ज है. दोनों अपराधी को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि तीन अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.