झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

ई-रिक्शा चालक परेशान, सरकार से भत्ता देने की लगाई गुहार

लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-1.0 में झारखंड सरकार ने कई सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन जमशेदपुर के ई-रिक्शा चालक परेशान हैं. उनका कहना है कि स्टैंड नहीं होने के कारण पैसेंजर बैठाने में भी परेशानी हो रही है. साथ ही दो पैसेंजर बैठाने के गाइडलाइन से भी किराये को लेकर दिक्कतें आ रही हैं.

Jamshedpur e-rickshaw drivers association meets DC, e-rickshaw driver demands allowance, news of e-rickshaw drivers association Jamshedpur, जमशेदपुर ई-रिक्शा चालक संघ ने डीसी से की मुलाकात, ई-रिक्शा चालक ने की भत्ता की मांग, ई-रिक्शा चालक संघ जमशेदपुर की खबर
ई-रिक्शा चालक संघ

By

Published : Jun 11, 2020, 4:18 PM IST

जमशेदपुर: लौहनगरी में ई-रिक्शा चलाने वाले अनलॉक-1.0 में रोजगार में हो रही कठिनाइयों के कारण राज्य सरकार से भत्ता मुहैया कराने की मांग की है. ई-रिक्शा चालकों ने वर्तमान हालात में हो रही परेशानियों का सामना करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त को दो सूत्री मांग पत्र सौंपा है.

देखें पूरी खबर

हो रही परेशानी

बता दें कि जमशेदपुर में सौ की संख्या में ई-रिक्शा चालक हैं. जिनमें बुजुर्ग, महिलाएं और दिव्यांग शामिल हैं. लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक-1.0 में झारखंड सरकार ने कई सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दी है. जिनमें ऑटो, ई-रिक्शा और रिक्शा शामिल है. सभी में पैसेंजर निर्धारित किया गया है, जिसके तहत ई-रिक्शा में दो पैसेंजर बैठाने का निर्देश है.

ये भी पढ़ें-महीनों बाद रांची पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वॉरेंटाइन

दो सूत्री मांग
ई-रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. स्टैंड नहीं होने के कारण पैसेंजर बैठाने में भी परेशानी हो रही है. कम पैसेंजर बैठाने के कारण किराया अधिक लेने पर भी दिक्कतों आ रही हैं. ऐसे से उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया है कि ई-रिक्शा के लिए स्टैंड निर्धारित किया जाए और वर्तमान हालात को देखते हुए सभी ई-रिक्शा चालकों को भत्ता मुहैया कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details