जमशेदपुर: लॉकडाउन में मजदूरों का शहर लौहनगरी जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूर घर पर ही रहे. लॉकडाउन के कारण ना सभाएं हुई ना ही रैलियां निकाली गई. मजदूरों के वर्तमान हालात पर चिंता जताते हुए वरिष्ठ मजदूर ने बताया है कि लॉकडाउन खुलने के बाद मजदूरों की स्थिति में सुधरने में वक्त लगेगा.
बता दें कि जमशेदपुर में मजदूरों की संख्या एक लाख से ज्यादा है. जिनमें कुछ कंपनी में काम करते है कुछ अलग-अलग संस्थानों में काम करते है. इसके अलावा हर दिन काम कर रोजी रोटी कमाने वालों की बड़ी संख्या है. वर्तमान में सबकी स्थिति खराब है, जबकि दूसरे जगहों में काम करने वाले कई मजदूर पलायन कर रहे है. लॉकडाउन के कारण जमशेदपुर में इस बार सभा रैली बंद रहा.