जमशेदपुर: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद में हुआ था. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार 3 बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा प्रधानमंत्री बनीं. उन्होंने राष्ट्र के संदर्भ में कई ऐसे फैसले लिए, जिनका वैश्विक स्तर पर ऐतिहासिक प्रभाव हुआ और भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र के रूप में उभरी. अपने कार्यकाल के दौरान इंदिरा गांधी कई बार तत्कालीन बिहार और अब झारखंड के दौरे पर आईं.
झारखंड से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कई यादें जुड़ी हैं. इंदिरा गांधी ने 1984 में जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसांवा में दूसरे दूरदर्शन प्रसारण केंद्र का उदघाटन किया था. इसके साथ ही इंदिरा गांधी 1982 में टाटा स्टील के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुईं थीं. इंदिरा को उनके कई फैसलों की वजह से भारत की ‘जॉन ऑफ आर्क' और 'आयरन लेडी' भी कहा गया. इंदिरा गांधी अपनी प्रतिभा और राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्व राजनीति के इतिहास में जानी जाती हैं.