जमशेदपुर: वीर शहीद गणेश हांसदा के अमर व्यक्तित्व से इलाके में प्रेरणा का सतत संचार हो, इसके लिए सामाजिक संस्था निश्चय फाउंडेशन की पहल पर 'वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप' का शुभारंभ किया गया है. फेलोशिप के माध्यम से बहरागोड़ा के चिंगड़ा पंचायत के चयनित पांच छात्र-छात्राओं को 11वीं से स्नातक की पढ़ाई में मदद की जाएगी. झारखंड में 10वीं परीक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही फेलोशिप की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
फेलोशिप की प्रक्रिया में पंचायत के 14 गांवों के बच्चों को आमंत्रित करने हेतु प्रतिनिधिमंडल पंचायत के गांवों समेत चाकुलिया के उच्च विद्यालय केरूकोचा, उच्च विद्यालय मुडाल, केएनजे उच्च विद्यालय और बहरागोड़ा के उच्च विद्यालय कटुसोल जाकर शिक्षकों से मिला. शिक्षकों को फेलोशिप की जानकारी देते हुए अपील की गई कि चिंगड़ा पंचायत के गांवों से विद्यालय आने वाले बच्चों को फेलोशिप से संबंधित सूचना दी जाए, ताकि जरूरतमंद बच्चे फेलोशिप के लिए आवेदन कर सकें. वहीं, पंचायत के कई गांवों का भ्रमण कर भी लोगों को जानकारी दी गयी. प्रतिनिधिमंडल में सामाजिक कार्यकर्ता बैद्यनाथ हांसदा, फागुराम सोरेन, सूरज चक्रवर्ती और तरुण कुमार शामिल थे.
ये भी पढ़ें-BCCL मुख्यालय का ऑफिसर पाया गया कोरोना पॉजिटिव, अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप
"वीर शहीद गणेश हांसदा फेलोशिप" में आवदेन देने हेतु चिंगड़ा पंचायत के कोशाफलिया, अछराबेद, डुमरिया, दिलाहारा, नंदनशोल, कटुशोल, भंडाराशोल, पुटूलियाशौल, हानाबाऊटिया, डोमबाउटिया, अर्जुनबेडा, दक्षिणशोल, संचिगरा और चिंगड़ा गांवों के 10वीं उतीर्ण करने वाले बच्चे फोन नं. 8797874082 और 7004990300 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. फेलोशिप के लिए 15 जुलाई, दिन बुधवार के शाम 6 बजे तक निबंधन करवाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-चुनौतियों के बाद भी बढ़ती गई RU की 'चमक', जानिए रांची विश्वविद्यालय के 60 साल का सुहाना सफर
फेलोशिप की तैयारियों और प्रगति पर शहीद गणेश के भाई दिनेश हांसदा जी और ग्राम प्रधान मांझी राम सोरेन से विस्तार से चर्चा की गयी. फेलोशिप की परिकल्पना तैयार करने वाले निश्चय संस्था के संस्थापक सचिव तरुण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदनों के अनुसार बच्चों का साक्षात्कार किया जाएगा. चयन में 10वीं की परीक्षा में प्राप्त उच्चतम अंकों के बजाय बच्चों की सोच, सपनों और उसे पूरा करने के लिए जज्बा रखनेवाले चुनौतीपूर्ण आर्थिक और सामाजिक पृष्ठभूमि वाले ग्रामीण बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी. वीर शहीद गणेश हांसदा जी की याद में फेलोशिप के साथ-साथ कोसाफलिया गांव में पुस्तकालय और उद्यान का निर्माण जनभागीदारी से किया जाना है. उपरोक्त पुनीत कार्यों में सहयोग करने के इच्छुक व्यक्ति और संगठन भी संस्था से संपर्क कर सकते हैं.