झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में सिदिरसाई हॉल्ट का उद्घाटन, सांसद और विधायक हुए शामिल - विधायक मेनका सरदार

जमशेदपुर में सिदिरसाई हॉल का उद्घघाटन हुआ. हॉल्ट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रेल से जोड़ना है. ट्रेन टाटा बादाम पहाड़ सिदिरसाई गांव में भी रुकेगी. हॉल्ट का उद्घाटन सांसद और विधायक ने किया.

सिदिरसाई हॉल का उद्घाटन

By

Published : Oct 26, 2019, 11:39 AM IST

जमशेदपुर: जमशेदपुर-टाटानगर से बादाम पहाड़ को चलने वाली टाटा बदाम पहाड़ पैसेंजर ट्रेन के ठहराव के लिए हॉल्ट बनाया गया. हॉल्ट का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो और स्थानीय विधायक मेनका सरदार ने किया.

देखें पूरी खबर

हल्दीपोखर रेलवे स्टेशन और झोराडीह स्टेशन के बीच लंबी दूरी को देखते हुए सिदिरहाई हॉल्ट का निर्माण कराया गया. इस हॉल्ट का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रेल से जोड़ना है. ट्रेन टाटा बादाम पहाड़ सिदिरसाई गांव में भी रुकेगी. कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-दो बसों की जोरदार टक्कर, हादसे में यात्री का सिर धड़ से हुआ अलग

सांसद विद्युत वरण महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह रेल अब सिरसा में रुकेगी और लोग सीधे रसाई के आसपास के 57 पंचायत के लोगों को हल्दीपोखर या जमशेदपुर नहीं जाना पड़ेगा. सांसद ने कहा कुछ ही दिनों के बाद उक्त ट्रैक पर बिजली इंजन चलाई जाएगी. इसके लिए रेलवे विद्युत विभाग काम कर रहा है. जिससे ट्रेन की गति तेज होगी और लोग अपने गंतव्य पर जल्द पहुंचेंगे. वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए विधायक मेनका सरदार ने भी कहा कि ग्रामीणों की हर मांगों को देखते हुए सांसद और विधायक की अनुशंसा पर सिदिरहाई हॉल्ट का उद्घाटन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details